Delhi News:Latest News: दिल्ली की नई सीएम आतिशी ने रविवार (29 सितंबर) को आम आदमी पार्टी सरकार की सभी मंत्रियों के बैठक बुलाई है. सीएम कार्यालय की ओर से जारी सूचना बताया गया है कि यह बैठक सुबह 11 बजे दिल्ली सचिवालय में होगी. सीएम ये बैठक आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से एक चिट्ठी मिलने के बाद बुलाई है.
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में विकास के रुके हुए कार्यों को लेकर एक चिट्ठी सीएम आतिशी को लिखी थी. बताया गया है कि इसी मसले पर मंत्रियों की बैठक में आज चर्चा होगी.
केजरीवाल का रुके हुए कार्यों को पूरा कराने पर जोर
दरअसल, दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मसलों को लेकर काफी सक्रिय हो गए हैं. आतिशी का सीएम बनने के बाद उन्होंने दिल्ली में रुके हुए विकास कार्यों को पूरा कराने पर सबसे ज्यादा जोर दे रहे हैं.
इसको लेकर वो दिल्ली विश्वविद्यालय के सड़कों सहित कई एरिया में विकास कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण कर चुके हैं. इस दौरान उनके साथ सीएम आतिशी और मनीष सिसोदिया सहित पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहते हैं.
‘एक भी काम अधूरा नहीं छोड़ूंगा’
दिल्ली विश्वविद्यालय इलाके में सड़क का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने लोगों से कहा था कि अब आप लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. अब मैं जेल से बाहर आ गया हूं. बीजेपी ने फर्जी मुकदमे में जेल भेज दिया था. अब, दिल्ली में रुके हुए सभी काम पूरे होंगे. एक भी काम अधूरा नहीं छोड़ूंगा. खासकर दिल्ली की सभी सड़कों को फिर से दुरुस्त किया जाएगा. उसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में रुके हुए कार्यों को लेकर दिल्ली के सीएम को एक बैठक बुलाकर उसमें गति लाने और जल्द से जल्द पूरा करने का सुझाव दिया था.
मेयर भी जता चुकी हैं कमिश्नर से नाराजगी
एक दिन पहले एमसीडी के मेयर शैली ओबेरॉय ने भी निगम के कमिश्नर से दिल्ली की कॉलोनियों में सड़कों की खराब हालात को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होने कमिश्नर से कहा था कि दिल्ली की सड़कों की मरम्मत के लिए 1500 रुपये आवंटित किए गए थे, वो कहां गए. इस बाबत उन्होंने एक रिपोर्ट भी 48 घंटे के अंदर कमिश्नर से देने का निर्देश दिया है.