Home » Entertainment » IIFA Awards 2024: शाहरुख खान और विक्की कौशल ने ‘ऊ अंतवा’ पर परफॉर्म कर स्टेज पर लगाई आग! देखें जबरदस्त वीडियो

IIFA Awards 2024: शाहरुख खान और विक्की कौशल ने ‘ऊ अंतवा’ पर परफॉर्म कर स्टेज पर लगाई आग! देखें जबरदस्त वीडियो

IIFA Awards 2024

Shah Rukh Khan Vicky Kaushal Danced at IIFA 2024: 28 सितंबर को अबु धाबी में ‘आइफा 2024 अवॉर्ड्स’ आयोजित हुआ. इसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे लेकिन पूरी लाइमलाइट शाहरुख खान ने लूटी क्योंकि काफी समय बाद शाहरुख का न्यू लुक सामने आया. आइफा 2024 के स्टेज शाहरुख के साथ विक्की कौशल ने लोगों को एंटरटेन किया. दोनों ने मिलकर शो के शुरुआती समय में खूब मस्ती की. दोनों ने ‘पुष्पा: द राइज’ के सुपरहिट गाने पर डांस किया.

‘पुष्पा: द राइज’ की पॉपुलैरिटी अभी भी मजबूत है और इस बात को आईफा अवॉर्ड्स में शाहरुख खान और विक्की कौशल ने साफ कर दिया है. दोनों ने फिल्म के गाने “ऊ अंतवा” पर अपनी परफॉर्मेंस देकर दर्शकों का दिल जीत लिया है. इसपर फिल्म के ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्या कहा ये भी जान लीजिए.

शाहरुख खान विक्की कौशल ने दिखाया डांस का जादू

आईफा अवॉर्ड्स में “पुष्पा: द राइज” का जादू देखने को मिला जब शाहरुख खान और विक्की कौशल ने पॉपुलर गाने “ऊ अंतवा” पर डांस किया. दोनो स्टार्स ने इस गाने का सिग्नेचर डांस स्टेप किया, जिसपर पहले अल्लू अर्जुन और सामंथा रुथ प्रभु ने परफॉर्म किया था. मेकर्स ने इस पल को यादगार बनाया और इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- ‘ये तो असली फायर है, किंग खान शाहरुख खान और विक्की कौशल ने स्टेज पर आग लगा दी है’

IIFA Awards 2024: शाहरुख खान और विक्की कौशल ने 'ऊ अंतवा' पर परफॉर्म कर स्टेज पर लगाई आग! देखें जबरदस्त वीडियो

वहीं आइफा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ये वीडियो भी शेयर किया गया था. इसके कैप्शन में लिखा गया, ‘बॉलीवुड डीम्स कम अलाइव. शाहरुख खान और विक्की कौशल ‘उ अंटवा’ पर डांस किया.’ दोनों के इस वीडियो को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये बताया कि ‘पुष्पा’ का क्रेज खत्म नहीं हुआ बल्कि साल के अंत में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के लिए तैयार है.

 

कब रिलीज होगी ‘पुष्पा: 2’

‘पुष्पा 2: द रूल’ इसी साल 6 दिसंबर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार और मैथरी मूवी मेकर्स इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में अल्लू अर्जुन बतौर पुष्पा नजर आएंगे, इनके अलावा रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में हैं. फिल्म का म्यूजिक टी सीरीज का है.

 

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket