Home » Crime » कुलगाम मुठभेड़: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई भिड़ंत, सेना के 3 जवान और एक पुलिसकर्मी जख्मी

कुलगाम मुठभेड़: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई भिड़ंत, सेना के 3 जवान और एक पुलिसकर्मी जख्मी

कुलगाम मुठभेड़

कुलगाम मुठभेड़: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई भिड़ंत, सेना के 3 जवान और एक पुलिसकर्मी जख्मी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना के तीन जवान घायल हो गए हैं, जबकि एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हुआ है। यह मुठभेड़ आज सुबह कुलगाम के आदिगाम इलाके में हुई, जहां सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस गोलीबारी के दौरान सेना के जवान घायल हो गए। फिलहाल, तलाशी अभियान जारी है और पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है। सुरक्षाबल आतंकियों को पकड़ने के लिए ज्वाइंट ऑपरेशन चला रहे हैं।

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket