Home » delhi » दिल्ली के तिगड़ी में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

दिल्ली के तिगड़ी में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

दिल्ली

Delhi Murder News: दिल्ली में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन होने वाली हिंसक घटनाओं से ऐसा लगता है कि क्रिमिनल्स में पुलिस और कानून-व्यवस्था का भय बिल्कुल भी नहीं है. एक बार फिर इसकी एक बानगी दक्षिणी दिल्ली के तिगड़ी थाना क्षेत्र में देखने को मिली, जहां एक युवक की सरेआम बेरहमी से चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक को दबोच लिया.

आरोपी की पहचान रितिकेश (19) के रूप में हुई है और संगम विहार इलाके का रहने वाला है. चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों एक ही मकान में रहता है.

डीसीपी अंकित चौहान से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार (29 सितंबर) की शाम तकरीबन साढ़े सात बजे तिगड़ी थाना पुलिस को एक युवक को चाकू मारे जाने की सूचना मिली थी. जिस पर तुरंत ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर घायल युवक की पहचान कमल सिंह राणा के रूप में की. पुलिस को उसे कई बार चाकू मारे जाने का पता चला.

पुलिस तुरंत उसका इलाज कराने के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने पीड़ित को मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी रितिकेश को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

हत्या की वजह का नहीं हुआ खुलासा 

पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपी और मृतक दोनों संगम विहार के एक ही बिल्डिंग में रहते थे और पड़ोसी थे. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन जिस बेरहमी से आरोपी ने मृतक को चाकू से गोद कर उसकी जान ले ली, इससे मामला आपसी रंजिश का लग रहा है.

दिल्ली पुलिस के मुता​बिक आरोपी ने मृतक पर ताबड़तोड़ आठ बार चाकू से वार किया था. फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर मामले का खुलासा करने में जुटी है.

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket