Delhi Building Collapsed News: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी के मदनपुर डबास इलाके में रविवार को एक निर्माणाधीन इमारत की छत गिरने (Delhi Building Collapsed) से दो मजदूरों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान दिल्ली के भाग्य विहार निवासी राम चंदर (30) और राज कुमार (30) के रूप में हुई है. दोनों मृतकों के शवों को मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है.
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कहा कि घायलों में से एक की पहचान मीर विहार निवासी सोनू (32) के रूप में हुई है, जबकि अन्य घायल व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है. इमारत ढहने की घायल दोनों शख्स का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस को ऐसे मिली हादसे की सूचना
रोहिणी के मदनपुर डबास में निर्माणाधीन इमारत की छत गिरने की घटना शाम पांच बजकर 31 मिनट की है. कंझावला थाना पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए इसकी सूचना मिली थी.
रोहिणी जिले के अतिरिक्त डीसीपी रोहिणी कुमार ने कहा कि कंझावला के मदनपुर डबास में पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां पता चला कि चार घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शाम को निर्माणाधीन इमारत की छत अचानक काम कर रहे मजदूरों पर गिर गई. दिल्ली पुलिस के अनुसार मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
चार को सुरक्षित बाहर निकाला
दिल्ली अग्निशमन सेवा के मुताबिक उन्हें शाम करीब पांच बजकर 40 मिनट पर मदनपुर के मीर विहार में एक मकान गिरने की सूचना मिली थी. डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि पांच दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और घटनास्थल से चार लोगों को बचाया गया.