Devara Part 1 Box Office Collection Day 5: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा- पार्ट 1’ थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और ये बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन भी कर रही है. ‘देवरा- पार्ट 1’ रिलीज के दो दिन में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी. अब फिल्म 5 दिनों के कलेक्शन के साथ 200 करोड़ क्लब का हिस्सा बनने के करीब आ गई है.
‘देवरा- पार्ट 1’ ने पहले दिन भारत में 82.5 करोड़ रुपए से बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म ने 38.2 करोड़, तीसरे दिन 39.9 करोड़ और चौथे दिन 12.75 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. अब पांचवें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक ‘देवरा- पार्ट 1’ अब तक 2.81 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इस तरह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘देवरा- पार्ट 1’ का कुल कलेक्शन 176.16 करोड़ रुपए हो गया है.
‘देवरा- पार्ट 1’ ने तोड़ा ‘आरआरआर’ का रिकॉर्ड
जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा- पार्ट 1’ ने 5 दिन में 176.16 करोड़ रुपए कमाकर अपनी पिछली सुपरहिट फिल्म ‘आरआरआर’ को पछाड़ दिया है. 2022 में पर्दे पर आई इस फिल्म ने 5 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 170.49 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. ये कलेक्शन ‘देवरा- पार्ट 1’ के अब तक की कमाई से कम है.
5 भाषाओं में रिलीज हुई ‘देवरा- पार्ट 1’
कोराताला शिवा के डायरेक्शन में बनी ‘देवरा- पार्ट 1’ एक तेलुगु एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. ये तेलुगु के अलावा हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज हुई है. फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ जाह्ववी कपूर बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई हैं.
फिल्म की स्टार कास्ट
जाह्ववी कपूर ने ‘देवरा- पार्ट 1’ से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है. वहीं सैफ अली खान ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है. इसके अलावा शाइन टॉम चाको, मुरली शर्मा और प्रकाश राज भी अहम भूमिकाएं अदा करते दिखाई दिए हैं.