Delhi Murder Case: राजधानी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान 36 वर्षीय बबलू के रूप में हुई है. मध्य प्रदेश के छतरपुर का निवासी बबलू भगवती गार्डन स्थित एवी अपार्टमेंट में रहता था और अपार्टमेंट का केयरटेकर भी था. पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि नजफगढ स्थित विकास अस्पताल से सूचना मिली थी. मोहन गार्डन पुलिस ने हरि नगर के डीडीयू अस्पताल में शव को सुरक्षित रखवा दिया है.
अंकित सिंह ने बताया कि सनसनीखेज घटना मोहन गार्डन इलाके के भगवती गार्डन स्थित एवी अपार्टमेंट की है. मृतक को पेट के ऊपर गोली मारी गयी थी. घटनास्थल से क्राइम और फॉरेंसिक टीम की मदद से सबूतों को इकट्ठा किया गया है. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर दो किरायेदारों के बीच विवाद हो शुरू गया. झगड़े में एक पक्ष ने फायरिंग कर दी. बीच बचाव करने पहुंचे अपार्टमेंट के केयरटेकर की गोली लगने से मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि पूंजीत एवी अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर किराये से रहता है.
बीच बचाव करने आये केयरटेकर की गोली लगने से मौत
दूसरी मंजिल पर जिम में सप्लीमेंट की सप्लाई करने वाला लवनिश भी पत्नी के साथ रहता है. पूंजीत को तेज आवाज में गाना बजाने की आदत है. लवनिश तेज आवाज में संगीत बजाने का विरोध करता था. कल रात भी दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी. टीका टिप्पणी से नाराज लवनिश चचेरे भाई अमन के साथ पूंजीत को खींच कर छत पर ले गया. शोर सुनकर अपार्टमेंट का केयरटेकर बबलू उर्फ कांता भी ऊपर पहुंच गया. लवनिश को अमन की पिस्टल से फायरिंग कर दी. गोली लगने से बबलू की मौत हो गयी. घटना के बाद दोनों मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.