Home » Crime » Delhi Encounter: दिल्ली में गैंगस्टर अरमान की पुलिस से मुठभेड़, नारायणा कार शोरूम फायरिंग में आया था नाम

Delhi Encounter: दिल्ली में गैंगस्टर अरमान की पुलिस से मुठभेड़, नारायणा कार शोरूम फायरिंग में आया था नाम

Delhi Encounter

Delhi Police Encounter: ​दिल्ली के कंझावला इलाके में गैंगस्टर अरमान का दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम से मुठभेड़ की सूचना है. मुठभेड़ में आरोपी अरमान घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अरमान का नाम नारायणाा कार शोरूम में फायरिंग में मास्टरमाइंड के रूप में सामने आया था. पुलिस को उसके दो और साथियों की भी तलाश है.

दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अरमान को गोली लगने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. इस मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने भी एक आरोपी का गिरफ्तार किया है.

 

गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के इशारे पर करता है काम 

हाल ही में पश्चिमी दिल्ली के नारायणाा के कार शोरूम में ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना सामने आई थी. अमेरिका में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के इशारे पर अरमान और उसके साथियों ने गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया था.

नारायणा कार शोरूम में फायरिंग के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच में अरमान शोरूम के अंदर पीली टी शर्ट पहने नजर आया था. वह खाली कारतूस भी जमा कर रहा था.

इंटरनेशनल किक बॉक्सर भी गिरफ्तार 

वहीं, नारायणा फायरिंग मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भी एक आरोपी को रोहतक से  गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक आरोपी का नाम दीपक है, जो इंटरनेशनल जूनियर किक बॉक्सिंग प्लेयर रह चुका है, जिसने जूनियर लेवल की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड भी जीता था.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक दीपक मान्यता प्राप्त वुशु कोच है और किक बॉक्सिंग सेंटर भी चलाता है. नारायणा कार शोरूम में फायरिंग के दौरान वो बाहर खड़ा था. इस तरह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच  के मिलकर इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket