Home » World » Iran Israel Crisis: ‘मिडिल ईस्ट में भड़की आग खोल रही नरक का द्वार’, ईरान-इजरायल जंग पर बोले UN प्रमुख

Iran Israel Crisis: ‘मिडिल ईस्ट में भड़की आग खोल रही नरक का द्वार’, ईरान-इजरायल जंग पर बोले UN प्रमुख

Iran Israel Crisis

Iran Israel Crisis Latest News: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इजरायल पर ईरान के मिसाइल हमले की निंदा की है और मिडिल ईस्ट में बढ़ती स्थिति पर चिंता व्यक्त की है.  मिडिल ईस्ट में स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में बुधवार को गुटेरेस ने अपनी बात रखी.

गुटेरेस ने कहा, “मध्य पूर्व में भड़की आग तेजी से नरक बनती जा रही है. ठीक एक सप्ताह पहले, मैंने सुरक्षा परिषद को लेबनान में भयावह स्थिति के बारे में जानकारी दी थी. तब से हालात बद से बदतर होते चले गए हैं. जैसा कि मैंने पिछले सप्ताह परिषद को बताया था, ब्लू लाइन में वर्षों से तनाव देखा गया है, लेकिन अक्टूबर से गोलीबारी का दायरा, गहराई और तीव्रता बढ़ गई है.”

लेबनान की संप्रभुता का सम्मान की कही बात

उन्होंने कहा, “मैंने पहले भी इस बात पर जोर दिया कि लेबनान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान किया जाना चाहिए और लेबनानी राज्य को भी पूरे लेबनान में हथियारों पर पूर्ण नियंत्रण रखना चाहिए.” गुटेरेस ने कहा कि मध्य पूर्व के हालात में नाटकीय वृद्धि देखी गई है. यह इतनी नाटकीय है कि मुझे आश्चर्य है कि इस परिषद की ओर से संकल्प 1701 के साथ स्थापित ढांचे का क्या बचा है.

ईरान के हमले से कम नहीं होगी फिलिस्तीनी लोगों की पीड़ा

इजरायल पर ईरान के मिसाइल हमले के बारे में बोलते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा, “जैसा कि मैंने अप्रैल 2024 में ईरानी हमले के संबंध में कहा था, वही मैं अब कह रहा हूं. मैं फिर से इजरायल पर ईरान की ओर से किए गए बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले की कड़ी निंदा करता हूं. ये हमले विडंबनापूर्ण रूप से फिलिस्तीनी लोगों की पीड़ा को कम करने के लिए कुछ भी नहीं करते हैं.”

गाजा में तत्काल युद्ध विराम की अपील, हमास से भी कही ये बात

उन्होंने कहा कि हमास की ओर से इजरायल पर हमला किए हुए लगभग एक वर्ष बीत चुका है. इसके बाद से इजरायल की तरफ से हो रही कार्रवाई में गाजा में फिलिस्तीनी लोगों की ओर से झेली गई पीड़ा कल्पना से परे है. गाजा में तत्काल युद्ध विराम का समय आ गया है. उन्होंने हमास से भी सभी बंधकों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई की बात कही.

एंटोनियो गुटेरेस के इजरायल में प्रवेश पर प्रतिबंध

वहीं, दूसरी ओर मंगलवार (2 अक्टूबर 2024) को इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के इजरायल में प्रवेश पर रोक लगा दी. इजरायल के विदेश मंत्री कैट्ज़ ने कहा कि देश ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को अवांछित घोषित कर दिया है और उनके इज़रायल में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. कैट्ज़ ने कहा कि जो कोई भी ईरान की ओर से इजरायल पर किए गए हमले की निंदा नहीं कर सकता, वह इजरायल में प्रवेश करने का हकदार नहीं है. उन्होंने कहा कि गुटेरेस ने अभी तक 7 अक्टूबर को हमास की ओर से किए गए नरसंहार और यौन अत्याचारों की निंदा नहीं की है.

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket