अमेठी क्राइम: शिक्षक समेत पूरे परिवार की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर अंधाधुंध बरसाईं गोलियां
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक ही परिवार के चार लोगों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। आरोपियों ने शिक्षक दंपति सुनील कुमार भारतीय और उनकी पत्नी पूनम के साथ उनके दो मासूम बच्चों को भी गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया। इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है।
अमेठी के एसपी अनूप सिंह के अनुसार, यह घटना अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में हुई। यहां अहोरवा भवानी चौराहे के पास एक किराए के मकान में सुनील कुमार भारतीय अपने परिवार के साथ रहते थे। सुनील कुमार कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। इस नृशंस घटना ने स्थानीय निवासियों में भय और चिंताओं का माहौल पैदा कर दिया है।