Home » India » डीजल कैरियर ट्रेन का डिरेल: दिल्ली-मुंबई रेल रूट पर हादसा, मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे

डीजल कैरियर ट्रेन का डिरेल: दिल्ली-मुंबई रेल रूट पर हादसा, मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे

डीजल कैरियर ट्रेन का डिरेल

डीजल कैरियर ट्रेन का डिरेल: दिल्ली-मुंबई रेल रूट पर हादसा, मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे

दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर रतलाम रेलवे स्टेशन के पास देर रात पेट्रोल से भरी एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई है। इस हादसे में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, जिसमें से एक डिब्बे से पेट्रोल का रिसाव भी हो रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों का मानना है कि यह ट्रेन डिरेल करने की साजिश हो सकती है।

रतलाम में हुए इस हादसे के बाद लापरवाही की एक भयावह तस्वीर भी सामने आई है। स्थानीय लोगों ने जब टैंकरों से डीजल लीक होते देखा, तो जान की परवाह किए बिना अपने बरतन और प्लास्टिक के केन लेकर वहां पहुंच गए। देखते ही देखते वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई और डीजल की लूट मच गई।

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket