मिर्जापुर सड़क हादसा: ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत में 10 की मौत, 3 घायल
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर के कछवा थाना क्षेत्र के कटका पड़ाव के पास ट्रक और ट्रैक्टर के बीच भीषण टक्कर हुई। इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर पर कुल 13 मजदूर सवार थे, जो औराई के तिवरी गांव से ढलाई कर वाराणसी अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान दुर्घटना के कारण मौके पर ही 10 मजदूरों की जान चली गई।