Joker: Folie a Deux BO Collection Day 2: वॉकिन फीनिक्स (Joaquin Phoenix) की साल 2019 में आई फिल्म ‘जोकर’ का सेकेंड पार्ट 3 अक्ट्बर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुका है. डीसी की इस फिल्म का बज उसके सबसे समझदार और नेगेटिव कैरेक्टर जोकर की वजह से पहले से ही था. फिल्म के पहले पार्ट में वॉकिन फीनिक्स ने ऑस्कर विनिंग एक्टिंग के जरिए पहले ही दर्शकों में उन्हें लेकर कौतूहल भर दिया था.
अब जब फिल्म रिलीज हुई है तो दर्शक इसे हाथोंहाथ ले रहे हैं. पहले पार्ट की ही तरह दूसरा पार्ट भी इंडिया में इंग्लिश में ही रिलीज किया गया है. इसका कोई हिंदी वर्जन नहीं है. उसके बावजूद फिल्म को बंपर ओपनिंग मिली है.
Joker: Folie a Deux ने की कितनी कमाई
फिल्म को न तो हिंदी में रिलीज किया गया है और न ही किसी दूसरी भारतीय भाषा में. उसके बावजूद फिल्म ने पहले दिन 5 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो शाम 4:10 बजे तक फिल्म की कमाई 1.25 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म की टोटल कमाई 6.40 करोड़ हो चुकी है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े अभी शुरुआती हैं, इनमें बदलाव संभव है.
Devara और Stree 2 के बीच बनाई अपनी जगह
वॉकिन फीनिक्स और लेडी गागा की फिल्म के लिए भारतीय दर्शकों के बीच जगह बनाना आसान नहीं था. ‘स्त्री 2’ जहां पहले ही 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और थिएटर्स में पिछले 51 दिनों से टिकी हुई है. तो वहीं साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की मच अवेटेड पेशकश ‘देवरा’ को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.
जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान और जूनियर एनटीआर की इस फिल्म को रिलीज हुए 8 दिन हो चुके हैं और फिल्म ने 220 करोड़ के ऊपर कमाई कर चुकी है. ऐसे में इन दो बड़ी फिल्मों के बीच ‘जोकर: फॉली ए ड्यू’ की कमाई हैरान करती है.
‘जोकर: फॉली ए ड्यू’ की कहानी और स्टारकास्ट
फिल्म की कहानी पिछली फिल्म जोकर के आगे की है, जहां फिल्म का मेन कैरेक्टर जोकर अपनी गर्लफ्रैंड हार्ली क्विन के साथ समझदारी भरी बातों को पागलपन की हद तक ले जाता है. फिल्म में जोकर का किरदार वॉकिन फीनिक्स ने निभाया है, जिन्हें फिल्म के पहले पार्ट के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर मिल चुका है. तो वहीं उनकी गर्लफ्रैंड का किरदार लेडी गागा ने निभाया है. फिल्म का वॉर्नर ब्रदर्स पिक्चर्स और डीसी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.