Home » Crime » Narayanpur Encounter: छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर, AK-47 सहित भारी हथियार बरामद

Narayanpur Encounter: छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर, AK-47 सहित भारी हथियार बरामद

Narayanpur Encounter

Narayanpur Encounter: छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर, AK-47 सहित भारी हथियार बरामद

छत्तीसगढ़ में एक एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवानों ने 31 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। यह मुठभेड़ दंतेवाड़ा-नारायणपुर के जंगलों में हुई, जिसमें डीआरजी, सीआरपीएफ और एसटीएफ के जवान शामिल थे।

इस मुठभेड़ में एक जवान के घायल होने की खबर है, जिसे इलाज के लिए रायपुर लाया गया है. वहीं मारे गए नक्सलियों में कमलेश, नीति, कमांडर नंदू, सुरेश सलाम, मलेश, विमला सहित अन्य नक्सली शामिल हैं. इस मुठभेड़ में उत्तर बस्तर डिवीजन कैडर के ज्यादातर नक्सली सदस्य मारे गए हैं. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. नक्सलियों के शवों को दंतेवाड़ा पुलिस लाइन लाया जाएगा

मुठभेड़ की खास बातें:

  • हथियारों का जखीरा: मौके से कई AK-47, SLR, LMG और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।
  • जवान का घायल होना: इस मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए रायपुर लाया गया है।
  • मारे गए नक्सलियों की पहचान: मारे गए नक्सलियों में कमलेश, नीति, कमांडर नंदू, सुरेश सलाम, मलेश, विमला और अन्य शामिल हैं।

अभी भी दो से तीन शव मिलने की संभावना है, जिससे कुल मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है।

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket