जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू परिवार को बड़ी राहत, कोर्ट ने सभी आरोपियों को दी जमानत
जमीन के बदले नौकरी मामले में बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव सहित 8 आरोपियों को बड़ी राहत देते हुए जमानत दी है। कोर्ट ने सभी आरोपियों को 1 लाख के निजी मुचलके पर जमानत देने का आदेश दिया है।
इसके साथ ही कोर्ट ने सभी आरोपियों को अपना पासपोर्ट जमा कराने का भी आदेश दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई 25 अक्टूबर को होगी। बता दें, लैंड फॉर जॉब मामले में सभी आरोपियों की ओर से जमानत की अर्जी दाखिल की गई थी।