Haryana Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट पर कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट ने जीत हासिल कर ली है. वहीं विनेश फोगाट के जीतने पर कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. पूर्व WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा विनेश फोगट की जीत तो हो गई है लेकिन वो जहां कदम रखती हैं उसका सत्यानाश हो जाता है कांग्रेस में गई है कांग्रेस का बंटाधार हो जाएगा.
हरियाणा की जुलाना सीट से विनेश फोगाट के जीतने पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ठीक है कोई दिक्कत नहीं है. जहां भी विनेश फोगाट जाती हैं वहां सत्यानाश होता है और सत्यानाश ही होगा आगे और कुछ बचा नहीं. आप देखिए कांग्रेस में गई कांग्रेस का सत्यानाश हो गया, एग्जिट पोल दिखा रहा था कि कांग्रेस की सरकार बन रही है लेकिन हरियाणा में एग्जिट पोल एकदम गलत साबित हुआ और वहां पर अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है.
राहुल बाबा का क्या होगा- बृजभूषण शरण सिंह
बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि हमारा नाम लेकर अगर वे(विनेश फोगाट) जीत गईं तो इसका मतलब हम महान आदमी हैं. कम से कम मेरे नाम में इतना दम तो है कि मेरा नाम लेकर उनकी नईया पार हो गई लेकिन कांग्रेस को तो डुबो दिया, राहुल बाबा का क्या होगा?
वहीं जम्मू कश्मीर के चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि एक प्रयास वहां पर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाने का किया था जो प्रयास सफल नहीं हुआ है. वहां का मौसम और माहौल कुछ दूसरा है जो भी जनता ने जनादेश दिया वह स्वीकार है.
जीत के बाद क्या बोंली विनेश फोगाट
जुलाना में जीत हासिल करने के बाद विनेश फोगाट ने उन्हें लोगों ने प्यार दिया और पूरे विधानसभा के लोगों का प्यार मिला. सभी क्षेत्रों के लिए काम करूंगी, जितना हो सके स्पोर्ट्स के लिए भी काम करूंगी. बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट पर विनेश फोगाट को 65080 वोट मिले और वहीं बीजेपी उम्मीदवार योगेश कुमार दूसरे नंबर पर रहे जिन्हें 59065 वोट मिले. इस तरह से जुलाना सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने 6015 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.
कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. जहां उन्होंने हलधरमऊ ब्लाक के हजारों मेधावियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया. लगातार पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा सभी ब्लॉकों के टॉप 10 प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले मेधावियों को सम्मानित किया जा रहा है.