Delhi Fire: शास्त्री पार्क में इमारत में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में मंगलवार सुबह एक इमारत में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि शास्त्री पार्क की लेन नंबर-3 में स्थित इमारत में आग लगने की सूचना सुबह साढ़े नौ बजे मिली थी, जिसके बाद चार दमकल वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया।
अधिकारी ने कहा कि अभी तक आग से किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं आई है। फिलहाल, दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।