बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: आरोपी गुरमेल सिंह 21 अक्टूबर तक हिरासत में, क्राइम ब्रांच करेगी जांच
Baba Siddique Murder Case Update: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हॉलिडे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने गुरमेल सिंह समेत दोनों आरोपियों को 21 अक्टूबर तक क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेज दिया है।
एक आरोपी ने खुद को नाबालिग बताते हुए 17 साल का दावा किया, लेकिन पुलिस ने इसे खारिज करते हुए कहा कि वह कोर्ट को गुमराह कर रहा है और उसकी उम्र 19 साल है। कोर्ट ने पुलिस को आरोपी का ऑसिफिकेशन टेस्ट कराने का निर्देश दिया है।