Home » Crime » बहराइच हिंसा: दूसरे दिन भी भड़की हिंसा, दुकान-कारों में आग, विधायक की गाड़ी पर फायरिंग

बहराइच हिंसा: दूसरे दिन भी भड़की हिंसा, दुकान-कारों में आग, विधायक की गाड़ी पर फायरिंग

बहराइच हिंसा

बहराइच हिंसा: दूसरे दिन भी भड़की हिंसा, दुकान-कारों में आग, विधायक की गाड़ी पर फायरिंग

Bahraich Violence Update: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद स्थिति में और भी तनाव बढ़ गया है। झड़प के दौरान एक युवक की हत्या के अगले दिन फिर से भीड़ ने सड़क पर आकर दंगा किया। आज सुबह, बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडों के साथ प्रदर्शन करते हुए सड़क पर उतर आए, जहां उन्होंने एक दुकान और कारों के साथ-साथ शोरूम के बाहर खड़ी बाइक में आग लगा दी।

प्रदर्शकारियों ने शव की अंत्येष्टि से भी मना कर दिया है। इसके अलावा, भाजपा विधायक ने अपनी गाड़ी पर फायरिंग होने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं, और डीएम तथा एसपी खुद दंगाइयों को काबू करने के प्रयास में जुटे हैं।

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket