Bus Accident on Lucknow-Agra Expressway: लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर बस हादसा, 40 से अधिक घायल, 10 की हालत गंभीर
कन्नौज जिले में लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ने एक बड़ा हादसा कर दिया। यहां बिहार से पंजाब जा रही एक स्लीपर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे 40 लोग घायल हो गए। घायलों को पास के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिनमें से 10 की हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर भेजा गया है।
फायर ब्रिगेड अधिकारी संदीप कुमार ने बताया, “हमें बस पलटने की सूचना मिली थी। हमने मौके पर पहुंचकर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में करीब 100 लोग सवार थे। ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई। 15-20 से अधिक लोग घायल हुए हैं और 3-4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।”