Home » Entertainment » बाबा सिद्दीकी नहीं, सलमान खान थे असली टारगेट? हत्या से पहले एक्टर के घर पर भी हुई थी रेकी

बाबा सिद्दीकी नहीं, सलमान खान थे असली टारगेट? हत्या से पहले एक्टर के घर पर भी हुई थी रेकी

बाबा सिद्दीकी

बाबा सिद्दीकी नहीं, सलमान खान थे असली टारगेट? हत्या से पहले एक्टर के घर पर भी हुई थी रेकी

Salman Khan House Recce: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है, जिसने गोली मारकर उन्हें हत्या का शिकार बनाया। हालिया जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने खुलासा किया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले उन्होंने सलमान खान के घर की भी रेकी की थी।

रेकी का विवरण

आरोपी गुरुनेल सिंह ने पिछले महीने सलमान खान के घर की रेकी की थी। जानकारी के मुताबिक, गुरुनेल सिंह ने अपने मोबाइल को नष्ट करने की कोशिश की थी और उसका डिस्प्ले तोड़ दिया था।

स्नैपचैट का इस्तेमाल

आरोपियों के पास प्राप्त जानकारी ‘स्नैपचैट’ ऐप के जरिए आ रही थी, जिसमें वे आए मैसेज पढ़ने के बाद तुरंत डिलीट कर देते थे। इसके साथ ही, उन्होंने फर्जी आधार कार्ड के स्क्रीनशॉट्स भी स्नैपचैट पर भेजे थे।

हत्या के लिए इस्तेमाल की गई पिस्तौल

इस हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल शिवा ने घाटकोपर से लाई थी, और वह अकेले ही उसे लाने गया था। मुख्य आरोपी शिवकुमार, गुरुनेल सिंह और मोहम्मद जिशान अख्तर हैं, जिन्होंने पुणे में बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रची थी।

सलमान खान की बढ़ी हुई सुरक्षा

बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने के बाद से सलमान खान का परिवार चिंता में है। बांद्रा में उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान के परिवार ने अपील की है कि उनके दोस्त और करीबी फिलहाल उनसे न मिलें।

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket