चक्रवाती तूफान ‘दाना’ मचाएगा तबाही! पर्यटकों को पुरी छोड़ने की अपील, NDRF की टीम अलर्ट
चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के चलते मौसम एक बार फिर बिगड़ने वाला है। ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि एक चक्रवाती तूफान, जिसे ‘दाना’ नाम दिया गया है, ओडिशा तट से टकराएगा।
24 अक्टूबर तक इसके तट पर पहुंचने की संभावना है। पुरी, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर और कटक में हवा की रफ्तार 100 से 110 किमी प्रति घंटे रहने की आशंका है। मौसम विभाग की चेतावनी के तुरंत बाद ओडिशा सरकार ने पर्यटकों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।
सरकार ने अपील की है कि पर्यटक जल्द ही पुरी छोड़ दें और चक्रवाती तूफान के आने तक तीर्थ नगरी का दौरा न करें। NDRF (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की टीम भी अलर्ट पर है और स्थिति की निगरानी कर रही है।