Salman Khan Movies: रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनीं फिल्म सिंघम अगेन दिवाली के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार है. ये फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म में अजय देवगन से लेकर कई कलाकार लीड रोल में नजर आने वाले हैं. खास बात ये है कि ज्यादातर कलाकार पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म से फैंस को एक और सरप्राइज मिलने वाला है. फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी होने वाला है. वो फिल्म में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे.
सलमान खान को एक बार फिर पुलिस ऑफिसर के किरदार में देखना इंटरेस्टिंग होगा. सलमान की कई फिल्में हैं जिनमें उन्होंने पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था और वो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं थीं.
वॉन्टेड
सलमान खान की वॉन्टेड सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों में कमाई की थी. फिल्म ने इंडिया में बॉक्स ऑफिस पर 60.24 करोड़ का कलेक्शन किया था. सलमान खान अंदाज फिल्म में एकदम निराला था.
दबंग
सलमान खान की दबंग के तीन पार्ट आ चुके हैं. इस फिल्म में सलमान चुलबुल पांडे के किरदार में नजर आए थे जो कि एक पुलिस ऑफिसर होता है. इस फिल्म के तीनों पार्ट ने शानदार कमाई की थी. पहला पार्ट ने 138.88 करोड़, दूसरे पार्ट ने 155 करोड़ और तीसरे पार्ट ने 146.1 करोड़ कमाए थे.
किक
सलमान खान की किक भी शानदार रही थी. फिल्म के सेकंड पार्ट का लोग बेसब्री से इंतजार है. ये एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जिसमें आखिरी में पता चला था कि वो एक पुलिस ऑफिसर हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 231.85 करोड़ की कमाई की थी.
इसके अलावा भी सलमान खान कुछ फिल्मों में पुलिस ऑफिसर बन चुके हैं मगर ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं थीं. इस लिस्ट में राधे, अंतिम और गर्व शामिल हैं.