Home » राजनीति » Priyanka Gandhi Nomination: प्रियंका ने वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन भरा, बोलीं- 35 में पहली बार अपने लिए समर्थन मांग रही

Priyanka Gandhi Nomination: प्रियंका ने वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन भरा, बोलीं- 35 में पहली बार अपने लिए समर्थन मांग रही

Priyanka Gandhi Nomination

Priyanka Gandhi Nomination: प्रियंका ने वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन भरा, बोलीं- 35 में पहली बार अपने लिए समर्थन मांग रही

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रोड शो के बाद वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ भाई राहुल गांधी, मां सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे। प्रियंका ने नामांकन से पहले कहा- जब मैं 17 साल की थी, तब मैंने पहली बार पिता के लिए 1989 में कैंपेन किया था। तब से इन 35 साल के दौरान मां, भाई के लिए वोट मांगें। अब पहली बार खुद के लिए समर्थन मांग रही हूं। राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड देश का ऐसा क्षेत्र है जहां से 2 सांसद हैं। एक आधिकारिक सांसद और दूसरा अनौपचारिक सांसद। दोनों वायनाड के लिए काम करेंगे।

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket