Baba Siddiqui Murder Case: पुणे से तीन और आरोपी गिरफ्तार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की जा रही हैं। हाल ही में, पुणे से तीन और लोगों की गिरफ्तारी हुई है। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को बांद्रा में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गिरोह
इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने ली है। सिद्दीकी पर हमला उस वक्त हुआ था, जब वे अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास थे। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है और अब पुणे से तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार हुए तीन आरोपी पुणे के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान रूपेश राजेंद्र मोहोल (शिवणे निवासी), करण राहुल साल्वे (उत्तम नगर निवासी), और शिवम अरविंद कोहाड़ के रूप में हुई है।