Sonakshi Sinha Pregnancy: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 24 जून को इंटीमेट सेरेमनी में अपनी शादी रजिस्टर की थी. शादी के बाद से दोनों लगातार चर्चा में हैं. दोनों को अक्सर कपल गोल्स देते देखा जा सकता है. हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें फैंस को एक्ट्रेस का बेबी बंप नजर आया है और वे उन्हें बधाई देने लगे हैं.
सोनाक्षी सिन्हा ने लाल रंग का सूट पहने, मांग में सिंदूर लगाए, गले में नेकलेस और माथे पर बिंदी लगाए जहीर इकबाल संग अपनी फोटोज शेयर की हैं. बालों में गजरा लगाए एक्ट्रेस काफी खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं काले कुर्ते में जहीर भी जच रहे हैं. तस्वीरों में कपल के साथ एक डॉग भी नजर आ रहा है. इसके साथ सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा- ‘पूकी को पहचानें.’
फैंस दे रही प्रेग्नेंसी पर बधाई
सोनाक्षी सिन्हा की इन तस्वीरों को देखकर फैंस उनके प्रेग्नेंट होने के कयास लगा रहे हैं. एक शख्स ने कमेंट किया- ‘प्रेग्नेंसी की बधाई.’ दूसरे ने लिखा- ‘सीरियसली मुझे भी लग रहा है कि ये प्रेग्नेंट हैं.’ एक और ने कहा- ‘जल्द ही छोटा बच्चा पाने के लिए बधाई.’ वहीं कुछ यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि क्या सोनाक्षी वाकई में प्रेग्नेंट हैं. एक ने लिखा- ‘क्या ये प्रेग्नेंट हैं?’
दिवाली पार्टी में पहुंचे सोनाक्षी-जहीर
बता दें कि हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल फिल्म मेकर रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में नजर आए थे. इस दौरान सोनाक्षी ग्रीन सूट में बहुत प्यारी दिख रही थीं. वहीं कुर्ता पहने जहीर इकबाल भी काफी हैंडसम लग रहे थे.
7 साल के रिलेशनशिप के बाद रचाई शादी
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने शादी से पहले लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. दोनों को अक्सर साथ देखा जाता था. 7 सालों के रिलेशनशिप के बाद कपल ने 24 जून को कोर्ट मैरिज की और फिर एक शानदार रिसेप्शन होस्ट किया था.