Home » Crime » जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सेना के वाहन पर आतंकी हमला: सुरक्षाबलों ने की घेराबंदी

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सेना के वाहन पर आतंकी हमला: सुरक्षाबलों ने की घेराबंदी

जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सेना के वाहन पर आतंकी हमला: सुरक्षाबलों ने की घेराबंदी

जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर से एक बड़ी खबर आई है, जहां नियंत्रण रेखा के पास बट्टल गांव में आतंकियों ने सेना के वाहन को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने घात लगाकर सेना के वाहन पर कई राउंड फायरिंग की। हालांकि, सुरक्षाबलों ने इसका कड़ा जवाब देते हुए हमले को विफल कर दिया। यह घटना सुबह करीब 7 बजे की है।

आतंकी हमले के बाद सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि सर्च ऑपरेशन जारी है, जिसमें तीन अज्ञात आतंकवादियों की पहचान की गई है।

घटनाक्रम के अनुसार, बट्टल गांव में शिव मंदिर के पास तीन से चार आतंकवादियों ने अचानक सेना के काफिले पर गोलीबारी शुरू कर दी। सेना के जवानों ने भी तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए मोर्चा संभाला। जब सेना ने फायरिंग शुरू की, तो आतंकी वहां से भागने में सफल रहे। अधिकारियों का मानना है कि आतंकी स्थानीय शिव मंदिर के आसपास छिपे हो सकते हैं।

इस हमले में अभी तक किसी जवान के हताहत होने की खबर नहीं है। सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाते हुए आतंकियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket