गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद पप्पू यादव की सुरक्षा मांग, नीतीश कुमार से मुलाकात की कोशिश नाकाम
बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिलने के बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह किया है। इसके साथ ही पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उन्हें मिलने का समय नहीं दिया जा रहा है। पप्पू यादव ने बताया कि वे मुख्यमंत्री के निजी सचिव और मुख्य सचिव से संपर्क करने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन मीटिंग तय नहीं हो सकी।
सांसद पप्पू यादव ने इस धमकी को लेकर कहा कि उनकी किसी के साथ व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है और वे हमेशा वैचारिक मुद्दों पर बात करते हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा देना सरकार का विशेषाधिकार है।