Home » Entertainment » ‘कंगुवा’ एडिटर निशाद यूसुफ की मौत, फिल्म की रिलीज से पहले घर में मिली लाश, सूर्या ने जताया शोक

‘कंगुवा’ एडिटर निशाद यूसुफ की मौत, फिल्म की रिलीज से पहले घर में मिली लाश, सूर्या ने जताया शोक

निशाद यूसुफ की मौत

Kanguva Editor Nishad Yusuf Dead: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. जाने-माने फिल्म एडिटर निशाद यूसुफ अपने घर में मृत पाए गए हैं. बुधवार को कोच्चि के अपार्टमेंट में यूसुफ की डेड बॉडी मिली हैं. फिलहाल उनकी मौत की वजह सामने नहीं आई है लेकिन पुलिस को खुदकुशी का शक है. मातृभूमि की रिपोर्ट के मुताबिक निशाद यूसुफ की डेड बॉडी को जनरल अस्पताल भेज दिया गया है.

द फिल्म एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ केरल (FEFKA) डायरेक्टर्स यूनियन ने निशाद यूसुफ के निधन की पुष्टि की है. यूनियन ने अपने फेसबुक पेज पर निशाद यूसुफ की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘बदलते मलयालम सिनेमा के कंटेम्परेरी फ्यूचर को तय करने में अहम भूमिका निभाने वाले फिल्म एडिटर निशाद यूसुफ का अचानक निधन कुछ ऐसा नहीं है जिसे फिल्म जगत जल्दी से स्वीकार कर पाएगा. FEFKA डायरेक्टर्स यूनियन की तरफ से संवेदनाए.

सूर्या ने दी निशाद को श्रद्धांजलि
‘कंगुवा’ एक्टर सूर्या ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए निशाद के निधन पर शोक जाहिए किया है. निशाद की एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ये सुनकर दिल टूट गया कि निशाद अब नहीं रहे! आपको टीम ‘कंगुवा’ के एक शांत और अहम व्यक्ति के रूप में हमेशा याद किया जाएगा. हमारे विचारों और दुआओं में. निशाद के परिवार और दोस्तों के लिए मेरी हार्दिक संवेदनाएं.

 

निशाद यूसुफ को मिला था बेस्ट एडिटर का अवॉर्ड
निशाद युसूफ के करियर की बात करें तो वे ‘उंडा’ और ‘थल्लुमाला’ जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने हाल ही में बेस्ट एडिटर का केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड भी जीता थी. सूर्या और बॉबी देओल स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘कंगुवा’ के एडिटर भी वही हैं. फिल्म 14 नवंबर को रिलीज होनी है और इससे पहले ही अचानक उनकी मौत की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. इसके अलावा निशाद ने ममूटी की अपकमिंग फिल्म ‘बाजूका’ पर भी काम किया था.

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket