Delhi News: राजधानी दिल्ली में छठ पूजा के मौके पर 7 नवंबर को पूर्णकालिक अवकाश घोषित करने को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखा है. दरअसल दिल्ली में बिहार, झारखंड समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के रहने वाले लाखों लोग छठ धूमधाम से मनाते हैं.
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को लिखे पत्र में कहा, “कुछ दिनों में हम छठ मना रहे होंगे. आस्था का ये पर्व चार दिन तक मनाया जाता है, जिसमें तीसरा दिन जब अस्तांचल सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित किया जाता है, सबसे महत्वपूर्ण है.”
उन्होंने पत्र में आगे लिखा, “इस साल 7 नवंबर को पड़ने वाला ये दिन पहले से ही Restricted अवकाश के रूप में घोषित है. मेरा आग्रह है कि सरकार गुरुवार (7 नवंबर) को पूर्णकालिक अवकाश घोषित करे और इससे संबंधित फाइल शीघ्रातिशीघ्र प्रेषित करे.”
बता दें कि दिल्ली में लाखों की संख्या में बिहार और झारखंड के लोग रहते हैं, जिनके लिए छठ सबसे महत्वपूर्ण त्योहार में से एक है. इन लाखों लोगों की आस्था को देखते हुए एलजी विनय सक्सेना ने छठ के दिन 7 नवंबर को पूरे दिन की छुट्टी के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लेटर लिखा है.