Home » Crime » J&K: अलग-अलग मुठभेड़ में तीन दहशतगर्द ढेर, जिस घर में फंसे आतंकी, उसे जवानों ने लगा दी आग

J&K: अलग-अलग मुठभेड़ में तीन दहशतगर्द ढेर, जिस घर में फंसे आतंकी, उसे जवानों ने लगा दी आग

J&K

Jammu Kahsmir: जम्मू कश्मीर में शनिवार (2 नवंबर, 2024 )को सुबह से ही दो अलग-अलग इलाकों में सेना और आतंकवादियों के बीच जमकर मुठभेड़ जारी रही. एक तरफ अनंतनाग के कोकरनाग में सेना के जवानों ने दो आतंकियों को ढेर किया तो दूसरी ओर श्रीनगर के खानयार की मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, जिसमें दो एसओजी कर्मी और दो सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. खानयार में जिस मकान में आतंकवादी छिपे हुए थे उसमें एक बड़ा धमाका हो गया, जिसके बाद भयानक आग लग गई. इस आग के चलते इलाका धुआं-धुआं हो गया और अन्य तीन घर भी प्रभावित हो गए हैं. मुठभेड़ में गंभीर रूप से जख्मी हुए चार जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जम्मू कश्मीर में आतंकी दहशत फैलाने के लिए आए दिन नए-नए हथकंडे अपनाते हैं, लेकिन सेना को आतंकियों के होने की जानकारी किसी न किसी तरह से मिल ही जाती है. ठीक इसी तरह सेना को श्रीनगर के खानयार में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. टिप में यह भी पता चला था कि छिपे हुए आतंकियों में लश्कर का एक बड़ा कमांडर भी शामिल है, जो बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला हैं. इनपुट मिलते ही सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और आज सुबह से ही दहशतगर्दों के उस घर से बाहर निकलने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन आतंकियों ने उस घर के अंदर से ही फायरिंग शुरू कर दी. सेना के चार जवान बुरी तरह घायल हो गए.

सेना ने किया केमिकल का इस्तेमाल

सेना की ओर से आतंकियों को उस घर से निकलने के लिए तमाम कोशिश की गई. सेना ने तो एक तरह के केमिकल का भी इस्तेमाल किया, जिससे मकान के एक और आग लगे और धुआं निकले और यह देख आतंकी बाहर आ जाएं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सेना और दहशतगरों के बीच मुठभेड़ जारी रही.

 

रुक-रुक कर कर रहे थे फायरिंग

खानयार में आतंकियों के ढेर होने से पहले रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही थी. सुरक्षा बलों और पुलिस ने अपने संयुक्त अभियान के तहत इस आतंकी ठिकाने को चारों ओर से घेर लिया था, लेकिन आतंकी भीतर छिपकर लगातार फायरिंग कर रहे थे. सुरक्षाबल के जवान किसी भी प्रकार की चूक न करते हुए आतंकियों को पकड़ना चाहते थे इसलिए उन्होंने दहशतगर्दों की गोलियां खत्म होने का इंतजार किया.

बढ़ती जा रही आतंकी घटना

जम्मू कश्मीर में फिर एक बार आतंकी घटना बढ़ती जा रही है. विधानसभा चुनाव के बाद से अब तक चार से पांच बार आतंकियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की, लेकिन जवानों ने हर कोशिशों को नाकाम किया. बीते शुक्रवार को बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket