Home » Entertainment » शाहरुख खान के बर्थडे पर ‘मन्नत’ के बाहर होती फैंस की भीड़, इस बार सन्नाटा, जानें क्या है वजह

शाहरुख खान के बर्थडे पर ‘मन्नत’ के बाहर होती फैंस की भीड़, इस बार सन्नाटा, जानें क्या है वजह

शाहरुख खान

Shah Rukh Khan Birthday: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का आज 59वें जन्मदिन है. हर साल उनके जन्मदिन पर उनके घर मन्नत के बाहर हजारों लोगों की भीड़ जुटती है. लेकिन आज ऐसा पहली बार हो रहा है जब शाहरुख खान के बर्थडे पर उनके घर के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है.

दरअसल, पुलिस ने शाहरुख के घर ‘मन्नत’ के बाहर इकट्ठा हजारों की संख्या में जुटी भीड़ को वहां से हटाया और सुबह से किसी को भी वहां खड़े रहने की इजाजत नहीं है. सुरक्षा कारणों से शाहरुख के फैन्स को मन्नत के बाहर खड़ा नहीं होने दिया जा रहा है.

हर साल शाहरुख अपने जन्मदिन के मौके पर ‘मन्नत’ से लोगों को अपनी झलक दिखताले हैं. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब यहां नजारा कुछ और है और बॉलीवुड की तमाम हस्तियां और पुलिस अलर्ट पर है और यह जानकारी मिली है कि इसी वजह है कि (पुलिस की सलाह पर) शाहरुख आज अपनी झलक दिखलाने बाहर नहीं आएंगे.

खबरों के मुताबिक मुम्बई पुलिस ने ही शाहरुख खान को ताकीद दी है कि वे हर साल की तरह इस साल दर्शन ना दें और इसी के चलते पुलिस ने आज सुबह 9.30 बजे से यहां से लोगों को हटाना शुरू कर दिया था जिसके चलते यहां पर पूरी तरह से सन्नाटा छाया हुआ है.

शुक्रवार रात को भी भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा थी. कल रात और आज सुबह सुबह हजारों की तादाद में लोग जमा थे जो शाम तक यहां मौजूद होती है और शाहरुख की झलक पाने के बाद लौट जाती है.

शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर ‘मन्नत’ के बाहर इकट्ठा होने वाले लोगों को तकरीबन एक किलोमीटर दूर ही रोका जा रहा है ताकि कोई भी शाहरुख के घर तक पहुंच ना पाए. ऐसे में क ई लोग समंदर किनारे जाकर खड़े हो गये है इस इंतज़ार में की बाद में उन्हें जाने दिया जाएगा.

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket