Home » Entertainment » लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों के बीच शूटिंग कर रहे Salman Khan, सिकंदर के सेट से लीक हुआ फुटेज

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों के बीच शूटिंग कर रहे Salman Khan, सिकंदर के सेट से लीक हुआ फुटेज

Salman Khan

Salman Khan Sikandar Shooting: एक्टर सलमान खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में रश्मिका मंदाना उनके अपोजिट रोल में हैं. फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में हो रही है. सलमान खान एक तरफ टाइट सिक्योरिटी के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से नई धमकी मिली है.

सलमान खान लगातार मिल रही धमकियों के बीच में अपने काम पर फोकस कर रहे हैं. वो बिग बॉस 18 भी होस्ट कर रहे हैं और फिल्मों की शूटिंग भी कंप्लीट कर रहे हैं.

शूटिंग में बिजी हैं सलमान खान

बता दें कि फिल्म सिकंदर की शूटिंग ताज फलकनुमा पैलेस में हो रही है. फिल्म सेट से शूटिंग की कई फुटेज लीक हो गई हैं. एक  वीडियो में दिखाया गया कि मॉनिटर पर रश्मिका की फुटेज दिख रही है. वो अपना मोनोलॉग बोल रही हैं. वहीं दूसरी क्लिप में कार की फुटेज दिखाई गई है. सोशल मीडिया पर इन फुटेज की काफी चर्चा हो रही है.

बता दें कि सिकंदर को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूसर कर रहे हैं. फिल्म को AR Murugadoss डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में सुनील शेट्टी, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, सत्यराज और अंजिनी धवन जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे.

 

 

बता दें कि सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार धमकियां मिल रही हैं. एक बार तो सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग भी करवाई गई. दरअसल, सलमान खान पर काला हिरण मारने का आरोप लगा है और बिश्नोई समाज में इसे पूजा जाता है. इसीलिए लॉरेंस बिश्नोई उन्हें माफी मांगने के लिए कह रहे थे. हालांकि, सलमान के पिता सलीम खान का कहना है कि सलमान ने काला हिरण नहीं मारा है.

कुछ समय पहले ही सलमान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनकी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. इसके बाद से सलमान खान काफी परेशान थे.

RELATED LATEST NEWS

AI Tools Indexer

Top Headlines

Live Cricket